Noida News : ऑटो रिक्शा में सवारियों को बैठाकर लूट करने वाला चालक गिरफ्तार

Sep 20, 2024 - 09:36
Noida News : ऑटो रिक्शा में सवारियों को बैठाकर लूट करने वाला चालक गिरफ्तार

Noida News : ऑटो रिक्शा में सवारियों को बैठाकर उनका सामान चोरी करने वाले एक गैग के शातिर बदमाश को थाना सेक्टर-63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि थाना पुलिस ने 19 सितंबर को छीजारसी गांव के पास से वसीम उर्फ राकेश पुत्र इरफान को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने 1,100 नकद, एक मोबाइल फोन, एक जोड़ी पाजेब, एक जोड़ी कान के टॉप्स, अवैध चाकू, चोरी का एक मोबाइल फोन तथा चोरी का एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी लोगों को सवारी के रूप में ऑटो रिक्शा में बैठता है। उनसे उनका मोबाइल फोन, बैग और अन्य कीमती सामान हथियार के बल पर लूट लेता है। उन्होंने बताया कि इस बदमाश ने लूटपाट और चोरी की दर्जनों वारदाते करनी स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में चोरी, गैंगस्टर, लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में 24 मुकदमे पूर्व में दर्ज है।