Noida News : बच्चे को कैंटर ने कुचला, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया हंगामा

Sep 20, 2024 - 09:40
Noida News : बच्चे को कैंटर ने कुचला, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया हंगामा

Noida News : थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-67 में एक तेज रफ्तार कैंटर ने सडक किनारे खेल रहे आठ साल के मासूम को कुचल दिया। इस हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच आरोपी चालक मौके से कैंटर छोड़कर भाग गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम में मच गया। गुस्साए परिजनों ने शव को सडक पर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन करने वालों ने आक्रोश में आकर पथराव भी किया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर आक्रोशित लोगों की भीड़ का तितर-बितर किया। पुलिस अधिकारियों ने हालांकि पथराव की घटना से इंकार किया है।

Noida News : 

देर शाम तक शव रख कर प्रदर्शन कर रहे परिजनों व पुलिस अधिकारियों के बीच वार्ता का दौर चला और आरोपी चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद परिजनो ने शव पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए सौंप दिया। एहतियात के तौर पर घटनास्थल के आसपास थाना फेस-3 के अलावा आसपास के थानों का पुलिस बल भी तैनात रहा।

थाना फेस-3 के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि गुरूवार की शाम को सेक्टर-67 में सड़क के किनारे बनी झुग्गी-बस्ती में रहने वाले बेलदार दयानंद का 8 साल का बेटा खेल रहा था। खेलने के दौरान वह एक कैंटर की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।