Noida News : बुखार से पीड़ित बच्चे की डॉक्टर की दवा खाते हुई मौत, परिजनों ने थाने में की शिकायत
Noida News : थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में रहने वाले एक तीन वर्षीय बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई। बच्चे के परिजनों ने उसका उपचार कर रहे डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर-63 पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में रहने वाले राजेश का तीन वर्षीय बेटे अभि को बुखार था। उसके परिजनों ने उपचार के लिए उसे पास में ही स्थित आशा क्लिनिक में भर्ती करवाया। क्लीनिक के डॉक्टर चंद्रपाल सिंह ने उसे दवा दी। कुछ देर बाद बच्चे की तबीयत और बिगड़ गई तथा उसकी मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया तथा आरोप लगाया कि डॉक्टर के गलत उपचार के चलते अभि की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।