Noida News : थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 144 में रहने वाली एक युवती ने एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर गंदे कमेंट करने से परेशान होकर पंखे से फंदे लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida news :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीती रात को शौकत अली ने थाना सेक्टर 142 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 144 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनकी बेटी शाहीन उम्र 22 वर्ष के ऊपर इरफान पुत्र वकील निवासी जनपद करनाल हरियाणा इंस्टाग्राम के माध्यम से आए दिन अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कमेंट करता था। उनकी बेटी इस बात से काफी परेशान थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार इरफान की करतूत से परेशान होकर उनकी बेटी ने 29 अक्टूबर को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर इरफान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।