Noida News : थाना फेस-दो क्षेत्र के नगला चरण दास गांव में रहने वाले एक 49 वर्षीय व्यक्ति का शव उसके घर में आज मिला है। पुलिस को शक है कि मदिरा के ज्यादा सेवन के चलते उनकी मौत हुई है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।
Noida News :
थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि आज सुबह को थाना पुलिस को सूचना मिली कि नगला चरण दास गांव में रहने वाले सुभाष चौहान उम्र 49 वर्ष पुत्र जयकारा चौहान अपने घर में मृत अवस्था में पड़े हैं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौकी प्रभारी आस्था चौधरी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि वह शराब पीने की आदि थे। पुलिस को आशंका है कि मदिरा के ज्यादा सेवन के चलते उनकी मौत हुई है।