Noida news : नोएडा में अपराधी बेलगाम,कर्पूरी एकता संघ के अध्यक्ष सहित पांच लोगों की बाइक चोरी

Apr 6, 2024 - 11:49
Noida news : नोएडा में अपराधी बेलगाम,कर्पूरी एकता संघ के अध्यक्ष सहित पांच लोगों की बाइक चोरी
Symbolic Image
Noida news : थाना फेस- 3 क्षेत्र के  छीजारसी कॉलोनी में रहने वाले कर्पुरी वादी एकता संस्थान के जिला अध्यक्ष सहित 5 लोगो की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है।
Noida news :
 थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि दीपक कुमार सेन ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह छीजारसी  कॉलोनी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल अपने घर के बाहर खड़ी की थी, वहां से अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित दीपक कुमार के अनुसार वह कर्पूरी वादी एकता संस्थान के जिला अध्यक्ष हैं। पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी बाइक जल्द से जल्द बरामद की जाए।
थाना सूरजपुर क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि अर्जुन कुमार पुत्र जयपाल सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल औद्योगिक क्षेत्र के साइड सी में खड़ी की थी। वहां से अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि राधेश्याम राय ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल गौर सिटी मॉल के सर्विस रोड के पास से चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि मोहम्मद वसीम खान ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात  बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल रोजा जलालपुर के पास स्थित अजनारा ली गार्डन सोसायटी की मार्केट से चोरी कर ली है। थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने ग्राम खैरपुर गुर्जर स्थित शराब के ठेके से एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी कर ली। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित रामदास शर्मा की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्होंने ज्यादा शराब का सेवन कर लिया था। इस वजह से उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल ठेके के पास खड़ी कर दी थी। वहीं से चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली।