Noida News : मां की डांट से नाराज छात्रा ने गंग नहर में लगाई छलांग, एनडीआरफ की टीमें तलाश में जुटी

Mar 16, 2025 - 15:11
Mar 16, 2025 - 16:39
Noida News  : मां की डांट से नाराज छात्रा ने गंग नहर में लगाई छलांग, एनडीआरफ की टीमें तलाश में जुटी

Noida  News : जनपद गौतमबुद्व नगर के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र स्थित थाना जारचा के सिद्धिपुर गांव में रहने वाली एक छात्रा ने मां की डांट से नाराज हो कर प्यावली गांव से गुजर रही गंग नहर में छलांग लगा दी है। घटना कल दोपहर की है। छात्रा का अब तक पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना पाकर थाना जारचा पुलिस और एनडीआरफ की टीमें नहर में छात्रा की तलाश कर रहीं है। वहीं छात्रा की तलाश को लेकर परिजन भी परेशान है।


जानकारी के अनुसार जारचा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी प्यावली गंग नहर में एक किशोरी द्वारा छलांग लगाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घर के कामकाज को लेकर कक्षा ग्यारह में पढ़ने वाली एक छात्रा को उसकी मां की डांट दिया था। इससे छात्रा ने नाराज होकर कल एनटीपीसी प्यावली गांव से गुजर रही गंग नहर में छलांग लगा दी।

सूचना के बाद कल से गंग नहर में लगातार पुलिस और एनडीआरफ की टीमें मोटरबोट से छात्रा का की तलाश कर रही है, लेकिन कल दोपहर के समय नहर में कूदी छात्रा का 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार राकेश कुमार निवासी सिद्धिपुर गांव में परिवार के साथ रहते हैं। कुछ दिन पहले उनकी पत्नी का ऑप्रेशन हुआ था।

 डाक्टरों ने महिला को बिस्तर पर आराम करने के लिए बताया था। शनिवार को राकेश की पत्नी ने बेटी निकिता ऊर्फ निक्की को घर के रसोई का काम करने के लिए बोल दिया।

 जिसपर वह नाराज हो गई और दोपहर डेढ बजे के करीब घर से निकल कर पडोस के प्यावली गंग नहर में कूद गई। इस घटना को आने-जाने वाले लोगों ने देखकर इसकी सूचना पुलिस व स्वजनों को दी।