Noida News : तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर 32 शिकायतें दर्ज, डीएम ने 2 शिकायतों का कराया समाधान

Noida News : जनपद गौतमबुद्व नगर की तीनों तहसील दादरी, सदर व जेवर में आज संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने 32 शिकायतें दर्ज कराई। जिसमें से 3 शिकायतों का विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समाधान किया गया। डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा तहसील दादरी में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की गई।
जनपद गौतमबुद्व नगर के निवासियों की शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। तीनों तहसीलों में कुल 32 शिकायतें दर्ज हुई, जिसके सापेक्ष 3 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा तहसील दादरी में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को सुना गया। दादरी तहसील में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जनता द्वारा 14 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मात्र 2 शिकायत का समाधान मौके पर ही किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, तहसीलदार दादरी ओमप्रकाश पासवान सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार जेवर तहसील में उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, यहां पर कुल 16 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 1 शिकायत का निस्तारण अंधिकारियों के माध्यम से मौके पर किया गया।
सदर तहसील में उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, यहां पर जनता के द्वारा कुल 2 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई।