Noida News : पीजी के केयरटेकर ने मानसिक तनाव के चलते की आत्महत्या

Jul 22, 2025 - 09:01
Noida News : पीजी के केयरटेकर ने मानसिक तनाव के चलते की आत्महत्या

Noida News : नोएडा के सेक्टर-73 स्थित एक पीजी में एक 25 वर्षीय केयरटेकर ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

Police Station Sector 113 Noida News : थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेक्टर-73 स्थित पीजी में जनपद शाहजहांपुर के खुटार निवासी 25 वर्षीय चंदन तिवारी लंबे समय से केयरटेकर का काम कर रहा था। उसने दोपहर करीब एक बजे पीजी के अंदर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चंदन किसी बात को लेकर बीते कुछ दिनों से तनाव में था।

ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि मानसिक तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया। थाना प्रभारी ने बताया कि उसके परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजन शाहजहांपुर से शव लेने के लिए रवाना हो चुके हैं। जिस पीजी में केयरटेकर ने आत्महत्या की है, उसका मालिक अमरपाल यादव है। उन्होंने कहा कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस मामले की जांच करेगी।