Noida News : विभिन्न जगहों से तीन किशोरियां लापता

Jul 30, 2024 - 09:37
Noida News : विभिन्न जगहों से तीन किशोरियां लापता
Symbolic image

Noida News : थाना फेस-दो में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी घर से लापता है। थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी 16 वर्षीय बेटी 10 जुलाई को उनके घर से अपनी मौसी के घर जाने के लिए कहकर गई थी, लेकिन वह घर वापस नहीं आई। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने सूरज पुत्र मनोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Noida News : 

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया की बीती रात को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी 21 जुलाई से घर से लापता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बीती रात को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी गिझौड़ गांव से 27 जुलाई को कंचनजंघा अपार्टमेंट सेक्टर 53 में काम करने गई थी, लेकिन वह वापस नहीं आई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।