Noida News : नोएडा में डिलीवरी बॉय के साथ लूट की सूचना से मचा हड़कंप, जांच में मामला कुछ और ही निकला
Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में बुधवार (आज) की सुबह लाखों रुपए लूट की सूचान मिलने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मचा गया। एक डिलीवरी बॉय ने पुलिस को सूचना दी कि हथियारबंद बदमाशों ने उससे डेढ़ लाख रुपए की लूट कर ली है। इस मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारी भी हरकत में आ गए। घटना के खुलासे के लिए आनन-फानन में पुलिस की टीमें भी गठित कर दी गई। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि सूचना देने वाले ने कंपनी का पैसे हड़पने की नीयत से लूट की झूठी सूचना दी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कथित रूप से लूटी गई रकम को बरामद कर लिया है।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी में काम करने वाले अनुज ने आज सुबह को पुलिस को सूचना दी कि जब वह कंपनी के काम से कहीं जा रहा था तो सेक्टर-62 के पास हथियारबंद बदमाशों ने मारपीट कर उसके पास कंपनी के रखे हुए डेढ़ लाख रूपया लूट लिया है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। सर्विलांस विधि और विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखने के बाद पुलिस को ऐसा प्रतीत हुआ कि आरोपी झूठ बोल रहा है। उन्होंने बताया कि जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह कंपनी के पैसे को हड़पने चाह रहा था। इसलिए उसने लूट की झूठी सूचना दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने कथित रूप से लूटी गई रकम को डी- पार्क में लगे एक पेड़ के नीचे में दबा दिया था। पुलिस ने वहां से रकम बरामद कर लिया है। मामले का खुलासा होने पर थाने के पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली है।