Noida News : बीमार मां की जगह काम करने आई किशोरी के साथ मालिक ने किया बलात्कार, गिरफ्तार
Noida News : थाना फेस -3 पुलिस ने घर पर काम करने आई किशोरी के साथ जबरन बलात्कार करने वाले गृह स्वामी को आज गिरफ्तार कर लिया है। उसे पुलिस ने न्यायालय में पेश किया ,जहां से कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Noida News :
थाना फेस -3 के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि गढी चौखंडी गांव में रहने वाली एक महिला ने थाना फेस- 3 में पिछले हफ्ते रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह एक सोसाइटी में रहने वाले व्यक्ति के घर पर काम करने जाती थी। उसकी तबीयत खराब हो गई। इस बीच उसने अपनी बेटी को उसके घर पर काम करने के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि मकान मालिक ने उसकी बेटी के साथ जबरन बलात्कार किया। किशोरी के पेट में जब दर्द हुआ तो उसके परिजनों ने उसे डॉक्टर को दिखाया, तब उन्हें पता चला कि उसके साथ बलात्कार हुआ है। जब परिजनों ने किशोरी से पूछा तो उसने आपबीती बताई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज उक्त घटना को अंजाम देने वाले साहिल कुमार पुत्र हीरालाल निवासी जनपद तरनतारन पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सेक्टर 121 से स्थित एक सोसाइटी के फ्लैट में रहता है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।