Greater Noida News : वीवो मोबाइल फोन कंपनी में काम करने वाले युवक की सड़क हादसे में मौत

Jun 26, 2024 - 22:06
Greater Noida News : वीवो मोबाइल फोन कंपनी में काम करने वाले युवक की सड़क हादसे में मौत
Symbolic image

Greater Noida News : थाना दनकौर क्षेत्र के सलारपुर अंडरपास के पास एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Greater Noida News : 

 थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कपिल सोलंकी पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम मकनपुर खादर थाना दनकौर उम्र 24 वर्ष वीवो कंपनी में काम करते थे। वह वीवो कंपनी से ड्युटी समाप्त करके मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव माकनपुर खादर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के सलारपुर अंडरपास की सर्विस रोड पर यू टर्न के पास चपरगढ की तरफ से आ रहे एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। इस घटना में बाइक सवार कपिल सोलंकी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।