Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र के जेपी ग्रीन सोसाइटी में रहने वाले एक स्क्रैप व्यापारी के घर से लाखों रुपए कीमत के जेवरात, लगदी, लाइसेंसी पिस्टल आदि चोरी करने वाले उनके पूर्व ड्राइवर तथा उसके भाई को थाना पुलिस नहीं गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने चोरी की गई विदेशी लाइसेंसी पिस्टल,सोने के सिक्के, आभूषण, 2 लाख 2 हजार 500 रुपए नगद, कपड़े आदि बरामद किया है।
Police Station Beta 2 Greater Noida News : अपर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय सुधीर कुमार ने बताया कि पवन गोयल नामक व्यक्ति ने थाना बीटा -2 में 10 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23 मई से 11 जून तक वह घूमने के लिए परिवार सहित घर से बाहर गए थे। जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनके घर का शीशा टूटा हुआ है, तथा उनकी अलमारी में रखी हुई करीब 3 लाख रुपए की नगदी, लाइसेंसी पिस्टल, सोने चांदी के जेवरात आदि नहीं है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस की तीन टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर आज पुलिस ने जितेंद्र पुत्र विजय निवासी ग्राम लडपुरा थाना कासना तथा उसके भाई जोगेंद्र पुत्र विजय को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से चोरी की गई लाइसेंसी पिस्टल जो कि इटली में बनी हुई है, 11 सोने के सिक्के, 2 लाख 2 हजार 500 रुपए नगद, लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी जितेंद्र पीड़ित के यहा पर पूर्व मे कार चालक के रूप में काम करता था। इसकी काफी शिकायतें पीड़ित को मिली थी, जिसकी वजह से उन्होंने इसे नौकरी से निकाल दिया था।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सोसाइटी में आता जाता था। उसे सोसाइटी के बारे में पूरी जानकारी थी। उन्होने बताया कि जितेंद्र ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उसका भाई जोगिंदर भी उसके साथ चोरी का माल छुपाने में शामिल है ,तथा वह अपने भाई के साथ मिलकर चोरी का सामान आज ठिकाने लगाने जा रहा था, तभी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।