Greater Noida News : नामी कंपनी के नाम से प्लास्टिक के नकली पाइप बनाने की चल रही थी फैक्ट्री, मालिक हुआ गिरफ्तार

Dec 19, 2024 - 10:14
Greater Noida News :  नामी कंपनी के नाम से प्लास्टिक के नकली पाइप बनाने की चल रही थी फैक्ट्री, मालिक हुआ गिरफ्तार
Surajpur Police Station
Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र में नामी कंपनी के नाम से नकली प्लास्टिक का पाइप बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। कंपनी के एक अधिकारी की शिकायत पर थाना पुलिस ने छापेमारी कर कंपनी नकली फैक्ट्री चला रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में बने हुए नकली पाइप आदि बरामद किया है।
Greater Noida News :
 थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को मनीष जिंदल पुत्र सुरेश जिंदल इन्वेस्टिगेशन  फील्ड मैनेजर सुप्रीम पाइप, आशीर्वाद पाइप, ने पुलिस को सूचना दी की थाना सूरजपुर क्षेत्र के साइड सी स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में उनकी कंपनी के नाम से नकली सीपीवीसी पाइप बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी के मैनेजर की सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम बनाई गई, तथा वहां पर छापेमारी की गई। वहां पर कंपनी के मालिक अनिल मोर्य पुत्र चरणजीत मौर्य मिले। उन्होंने बताया कि कंपनी परिसर में जब जांच की गई तो वहां पर भारी संख्या में बने हुए सुप्रीम पाइप, आशीर्वाद के नाम से पाइप मिले। इन पाइपों पर नकली मोहर लगाने वाली मशीन तथा पाइप बनाने में प्रयुक्त होने वाली मशीन और सामग्री पुलिस ने मौके से बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी अनिल मौर्य काफी दिनों से यहां पर नकली पाइप बनाकर बाजार में बेच रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।