Greater Noida News : बुजुर्ग महिला की हत्या कर लूट करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,पैर में लगी गोली

Aug 20, 2025 - 08:16
Greater Noida News : बुजुर्ग महिला की हत्या कर लूट करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,पैर में लगी गोली
बुजुर्ग महिला की हत्या कर लूट करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,पैर में लगी गोली

Greater Noida News : थाना बादलपुर पुलिस ने मंगलवार की देर रात को एक महिला की हत्या कर उसके साथ लूटपाट करने वाले बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। इसके पास से पुलिस ने महिला से लूटा हुआ मोबाइल फोन, जेवरात आदि बरामद किया है।

Police Station Badalpur Greater Noida News : पुलिस उपयुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस द्वारा रोजियाकूब पर रेलवे फाटक के पास चैकिंग की जा रही थी, तभी सामने से एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो वह सड़क से नीचे उतर कर खुले जंगल की ओर भागने लगा। उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया। उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस से स्वयं को घिरा हुआ देखकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली पप्पू उर्फ पप्पू मिस्त्री पुत्र हरपाल निवासी ग्राम मुकुंदपुर थाना मदरसा जनपद अलीगढ़ के पैर में लगी है। वह मौजूदा समय में छपरौला गांव में किराए के मकान मे रहता है। इसकी उम्र 27 वर्ष है।

 उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीसीपी ने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस, एक मोबाइल फोन, सोने के जेवरात, एक ब्लेड आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने 3 अगस्त वर्ष 2025 को छपरौला गांव के विद्या वर्ल्ड स्कूल के पास रहने वाली बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी, तथा उनके कानों के कुंडल, नाक में पहनने वाली लौंग और मोबाइल फोन आदि लूट लिया था। आरोपी तभी से फरार चल रहा था।