Noida News : पंजाब से नोएडा आए मीडिया कर्मी का मोबाइल फोन लूटा
Noida News : थाना फेस -1 क्षेत्र से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक मीडिया कर्मी का मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Phase 1 Noida News : थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि एक अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र में काम करने वाले हरजिंदर सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह लुधियाना से नोएडा स्थित इंडियन एक्सप्रेस कार्यालय में किसी काम से आए थे। पीड़ित के अनुसार वह अपना काम खत्म करके होटल की तलाश में सेक्टर 6 की तरफ गए। वह संदीप पेपर मिल के पास खड़े थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उनका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

