Noida News : नव वर्ष पर नोएडा के नामी 29 होटलों पर बिजली, पानी कनेक्शन बंद होने की तलवार लटक गई है। फायर विभाग की तरफ से फायर सेफ्टी की जांच में इन सभी होटल में कमियां पाई गई थी। इसके बाद फायर विभाग ने संबंधित विभाग को लेटर लिखकर कार्रवाई करने के लिए कहा है। दिए समय पर अगर इन कमियों को ठीक नहीं किया गया तो बिजली और पानी सप्लाई काटने के बाद होटलों को सील भी किया जाएगा। हाल में फायर डिपार्टमेंट ने 45 होटलों में फायर सेफ्टी व्यवस्था की जांच की थी। जिसमें से 29 होटल मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं।
Noida News :
जिले के अंदर कुछ होटलों में आग की घटनाएं होने से जांच में पता चला कि इन लोगों के पास आग से बचने के कड़े इंतजाम नहीं थे। इसके बाद फायर विभाग ने तीन दिन का अभियान चलाकर होटलों में फायर सेफ्टी की जांच की। इसके लिए तीन टीम बनाई गईं। फिर एक-एक टीम तीनों जोन में जांच के लिए लगाई गईं। तीन दिन के अभियान में सिर्फ 16 होटल के पास आग से बचने के इंतजाम मिले हैं। बाकी के 29 आपदा के समय में बचने के लिए व्यवस्था नहीं की थी। यहीं नहीं विभाग की तरफ से इन लोगों को कुछ दिन के लिए सुरक्षा का इंतजाम करने के लिए अल्टीमेटम दिया गया था। इसके बावजूद यह लोग लापरवाही बरत रहे थे। अब विभाग 29 दिसंबर तक बिजली और पानी की सप्लाई बंद करवा देगा और 15 जनवरी से पहले-पहले होटलों पर सील की कार्रवाई हो सकती है।
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर आपदा के समय लोगों को सकुशल बाहर निकालने के लिए एक एग्जिट पॉइंट दिया जाता है। यह कॉमन रास्ते से अलग होता है। जिसको आपदा के दौरान प्रयोग किया जाता है। साथ ही इन रास्तों में आग से बचने के लिए उपकरण भी मौजूद रहते हैं। विभाग की जांच में इन सभी होटलों में अंदर आने और जाने का एक ही सीढ़ी थी। इससे आपदा के दौरान लोगों को बाहर निकालना मुश्किल हो सकता है।
इन होटलों में अग्नि सुरक्षा उपकरण, सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिले हैं। साथ ही आग के जोखिम से संपत्तियों की रक्षा करने कोई पुख्ता इंतजाम इन लोगों के पास नहीं था। इसके बाद विभाग के अधिकारी ने फायर एनओसी की मांग की तो 29 होटल स्वामियों के पास नहीं होने के जानकारी दी। तब जाकर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले के अंदर 45 होटलों की फायर सेफ्टी की जांच की गई। इसमें 29 होटल आग की सुरक्षा व्यवस्था के मानक पर खरे नहीं उतरे हैं। उनके खिलाफ बिजली विभाग और जल विभाग को पत्र लिखा गया है। जल्द ही पानी और बिजली सप्लाई बंद करवाई जाएगी। इसके बाद होटल सील होंगे।