Noida News : विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार

Noida News : विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी करने वाले गैंग के सरगना को थाना सेक्टर 63 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। यह गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहा था।
Noida News :
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने आज गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त सोनू को छीजारसी कट के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर फर्जी वीजा उपलब्ध करवा कर धोखाधड़ी करता था। यह लोगों का पासपोर्ट और पैसा जमा कराकर उनके साथ ठगी करता था। उन्होंने बताया कि इसके गैंग के अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।