Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में निर्माणाधीन एक बिल्डिंग से गिरकर एक 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Bisrakh Greater Noida News : थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा के सर्फाबाद गांव में रहने वाला अबू तालिब उम्र 51 वर्ष निर्माणाधीन गोल्डन ग्रैंड अपार्टमेंट में काम करता था। वह बीती रात को ऊंचाई से नीचे गिर गया। गंभीर हालत मे उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उपचार के दौरान आज सुबह को उसको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।