Greater Noida News : धारदार हथियार से हमला कर 60 वर्षीय व्यक्ति की हत्या

Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के जेपी अमन सोसायटी के पास आज सुबह को एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का लहूलुहान शव पुलिस को मिला

Apr 1, 2024 - 10:22
Greater Noida News : धारदार हथियार से हमला कर 60 वर्षीय व्यक्ति की हत्या
Murder (Symbolic Image)
Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के जेपी अमन सोसायटी के पास आज सुबह को एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का लहूलुहान शव पुलिस को मिला है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि व्यक्ति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है।
Greater Noida News : 
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 1 अप्रैल सुबह को थाना नॉलेज पार्क पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 151 के पास स्थित जेपी अमन सोसायटी से ग्राम कुंडली की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिया के पास एक 60 वर्षीय व्यक्ति का लहूलुहान शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि मृतक का नाम नंदराम पुत्र रामचरण उम्र 60 वर्ष है। उन्होंने बताया कि मृतक मूल रूप से गांव शिरापरा थाना कोटा जनपद बिलासपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। वह मौजूदा समय में ग्राम कुंडली में किराए के मकान में रहता था, तथा अपने परिवार के साथ रहकर मेहनत मजदूरी करता था।
 उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना नॉलेज पार्क पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है। उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की सहायता से घटना की जांच की जा रही है। थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुई हत्या के इस घटना से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है। आज ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित एक निजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं। इस घटना ने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।