NOIDA NEWS : नोएडा विधायक पंकज सिंह को डीडी आरडब्ल्यूए फैडरेशन ने समस्याओं से कराया अवगत

Noida News : नोएडा विधायक पंकज सिंह ने शनिवार को डीडी आरडब्ल्यूए फैडरेशन की पहल पर सेक्टर-35 में विभिन्न आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों एवं सेक्टरवासियों से नोएडा शहर में व्याप्त समस्याओं पर बातचीत की। इस दौरान डीडी आरडब्ल्यूए फैडरेशन द्वारा शहर की 8 प्रमुख समस्याओं से विधायक को अवगत कराया गया।
Noida News : शहर की अन्य समस्याओं की जानकारी प्राप्त करने के बाद विधायक पंकज सिंह ने सेक्टर-32 के कमर्शियल प्लॉट पर नोएडा प्राधिकरण के हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा प्रूनिंग के बाद काटी गई लकड़ी को प्लॉट में डालकर आग लगाने की घटना को गंभीरता से लिया और कड़े शब्दों में इसकी निंदा करी। पंकज सिंह ने कहा कि इस तरह की समस्या की पुर्नवृत्ति न होने पाए। इसके लिए वह कठोर कदम उठाएंगे। उन्होंने नोएडा में बने क्लब के लिए सभी निवासियों को एक सामान राशि पर मेंबर बनाए जाने को सही ठहराया।
Noida News : विधायक ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा जो बारात घर बनाकर दिए गए हैं। उन सभी में ईटीपी/ग्रीस ट्रैप की बात एकदम जायज है। उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण को सभी बारात घरों में फायर फाइटिंग के उपकरण लगाकर देना चाहिए। निवासियों की मांग जायज है। इस संबंध में वह जरूर कार्रवाई करवाएंगे। बैठक के दौरान उन्होंने सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के यू टर्न पर बैरिकेडिंग लगवाने के मुद्दे को तुरंत समाधान करवाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के साथ एक जॉइंट मीटिंग करवाने के लिए बात कही। सेक्टरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट और फायर फाइटिंग के लिए हेलीकॉप्टर की मांग को भी विधायक द्वारा निवासियों की मांग को सही ठहराया गया और इस पर उन्होंने सुनियोजित ढंग से कार्य करने का आश्वासन दिया।
Noida News : बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई। नोएडा विधायक पंकज सिंह ने कहा कि मतदान करना सभी का अधिकार है। आगामी 26 अप्रैल को मतदान कर आप सभी देश के विकास में भागीदार बने। इस दौरान डीडी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एनपी सिंह, महासचिव शेर सिंह भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार, उपाध्यक्ष अनिल खन्ना, अनिल सिंह, संजय मावी, एडवाइजर राजीव कुमार, एसपी चौहान, राजीव कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नकता रविकांत मिश्रा, सौरभ जैन, अरविंद शर्मा, ममता तिवारी, सुभाष चौहान, चौधरी सतबीर सिंह मुखिया, पीके सिंह, केसी रावत, संजय जायसवाल, सुभाष चौहान, विनोद माथुर, रविंद्र सिंह, ललिता वाधवा, पूनम चौहान, संजय सिंह, गिरीश कपूर, अतेंद्र चौहान, गुलाब सिंह, जयवीर सिंह, संजीव राठौर, भारतीय भारद्वाज, अनूप सिंह, संदीप अवाना, जयप्रकाश, धर्मेंद्र सिंह, अमरदीप कुमार गुप्ता, सुधीर, रमन, महिपाल सिंह, वेद प्रकाश, ललित चौहान सहित भारी संख्या में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी व विभिन्न संस्थाओं समाजसेवी मौजूद रहे।