Noida News : थाना सेक्टर -49 क्षेत्र के सेक्टर 50 के पास से बाइक सवार दो बदमाशों ने बीती रात को एक महिला के गले से सोने की चेन लूट लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर- 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज सैनी ने बताया कि आज सुबह को आशीष जैन नामक एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बहन गरिमा जैन सेक्टर 50 के एफ- ब्लॉक के पास बीती रात को अपने पति के साथ खड़ी थी, तभी बाइक पर सवार होकर आए 2 बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन छीन लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदमाश लूट करके जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। जिस समय यह घटना हुई वहां पर काफी लोग आसपास खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। बदमाश पहले से ही बाइक स्टार्ट करके खड़े हैं, तथा जैसे ही महिला उनके पास पहुंचती है वे लूट करके भाग जाते हैं। इस घटना के चलते लोगों में भय व्याप्त है। कई लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है तथा यूजर्स ने पुलिस अधिकारियों से बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं कुछ लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा रहे हैं।