Noida News : पार्क में घूमने गए वरिष्ठ पत्रकार के साथ मारपीट कर तीन बदमाशों ने लूटी सोने की चेन

Aug 27, 2025 - 13:29
Noida News : पार्क में घूमने गए वरिष्ठ पत्रकार के साथ मारपीट कर तीन बदमाशों ने लूटी सोने की चेन
Symbolic image

Noida Newsदेश के 70 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार के साथ पार्क में घूमते समय तीन बदमाशों ने धक्का मुक्की कर उनकी सोने की चेन लूट लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Police Station Sector 58 Noida News : थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सेक्टर 62 स्थित टेलीकॉम सिटी सोसाइटी में रहने वाले वीर एस चंद्रशेखर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सोमवार की शाम को अपनी सोसाइटी के पास स्थित एक पार्क में टहलने गए थे। वहां पर तीन युवक आए। उन्होंने उनके साथ धक्का मुक्की की तथा उनके गले से सोने की चेन छीन लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह उनके पीछे भागे, लेकिन बदमाश उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिराकर भाग गए।

 

उनके अनुसार बदमाश एक  ऑटो टेंपो में सवार होकर मौके से भागे। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनकी चेन करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत की है। इस घटना में उनका शर्ट भी फट गई, तथा कोहनी में चोट आई है। पीड़ित की उम्र करीब 70 वर्ष है। वी एस चंद्रशेखर भारत की प्रतिष्ठित एक न्यूज़ एजेंसी  के ग्रुप एडिटर के पद से रिटायर्ड हुए हैं। वह देश के वरिष्ठ पत्रकार हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस विधि की सहायता से बदमाशों की तलाश कर रही है।