Noida News : एनसीआर में लूटपाट करने वाले दो बदमाश गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध

Aug 31, 2024 - 10:56
Noida News : एनसीआर में लूटपाट करने वाले दो बदमाश गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध
Google image

Noida News : थाना सेक्टर 113 पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर उन्होंने लूटपाट की दर्जनों वारदातें करने वाले गैंग के सरगना सादा पुत्र अफसर उम्र 23 वर्ष निवासी जनपद कासगंज तथा रफी अहमद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी अंकुर विहार जनपद गाजियाबाद को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थानों में पूर्व में लूटपाट करने की दर्जनों वारदाते दर्ज हैं। ये लोग गैंग बनाकर राह चलते लोगों से मोबाइल फोन, सोने की चेन, पर्स आदि हथियार के बल पर लुटते हैं।