Noida News : मंदिर में दर्शन करने जा रही महिला को फॉर्च्यूनर कार ने कुचला, मौत 

May 9, 2024 - 10:53
Noida News : मंदिर में दर्शन करने जा रही महिला को फॉर्च्यूनर कार ने कुचला, मौत 
Google Image
Noida News : एक अज्ञात फॉर्च्यूनर कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क पर पैदल जा रही एक महिला को कुचल दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। मृतका के पति की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida news :
 थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि प्रवीण कुमार पुत्र बनी सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शांति विहार गांव तिगरी के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार 8 मई की रात को उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता उम्र 32 वर्ष एक्सोटिका सोसाइटी के सामने हैबतपुर गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन करने के लिए पैदल जा रही थी, तभी एक फॉर्च्यूनर कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें कुचल दिया। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार कार चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। ना तो उसने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया और ना ही उसकी सहायता की। मौके पर इकट्ठे लोग भी वीडियो बनाते रहे, किसी ने भी महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं करवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने फॉर्च्यूनर कार का नंबर उपलब्ध करवाया है। उसके आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि खुर्शीद अहमद ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 6 मई को उनके पिता कचेड़ु खान दादरी स्थित अपने गांव जाने के लिए  धूम मानिकपुर के पास बाईपास पर खड़े थे, तभी एक अज्ञात बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हैं उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि बीती रात को श्रीमती सीमा सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पति बलराम सिंह की सेक्टर 25 के पास हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।