Noida News : नोएडा में युवा वर्ग को नशे के चंगुल से बचाने के लिए पुलिस का ऑपरेशन प्रहार
Noida News : गौतमबुद्व कमिश्नरेट पुलिस ने गुरूवार को नशीले पदार्थ और ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ बड़े स्तर पर ऑपरेशन प्रहार का दूसरा चरण शुरू किया गया। यह अभियान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर तीनों जोन में डीएसपी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि युवा वर्ग को नशे के चंगुल से बचाने के लिए आज तीनों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में 700 से अधिक चिन्हित जगहों पर ऑपरेशन प्रहार का दूसरा चरण शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन प्रहार में खास तौर पर स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी के आसपास की दुकानों और अन्य स्थानों पर एक साथ रेड की जा रही है। इसके लिए 100 से अधिक पुलिस की टीम 700 से अधिक चिन्हित जगहों पर छापेमारी कर रही है।