Noida News : बैंक से लोन और गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार

Dec 4, 2024 - 10:05
Dec 4, 2024 - 10:15
Noida News : बैंक से लोन और गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार
Symbolic Image
Noida News : फर्जी कॉल सेंटर खोलकर लोगों को एचपी कंपनी की गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को थाना सेक्टर-63 पुलिस ने मंगलवार की शाम को गिरफ्तार किया है। आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ वर्ष 2023 में मुकदमा दर्ज हुआ था।
Noida News :
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी पंकज कुमार को उसके घर से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मूलरूप से बिहार के जिला नालंदा के गांव औयाव का रहने वाला है। वर्तमान में सेक्टर-63 स्थित चोटपुर कॉलोनी में रहता है। उन्होंने बताया कि आरोपी बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। इसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी कॉल सेंटर खोला गया। इसके माध्यम से लोगों के मोबाइल नंबर पर फर्जी अप्रूवल लैटर तैयार कर उनके व्हाट्स ऐप नंबर पर भेजा जाता था। उन्हें धनी फाइनेंस, रिलाइंस फाइनेंस से लोन दिलवाने एवं एचपी गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर विज्ञापन भेजता था। उनसे प्रोसेसिंग फीस व हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर ठगी कर लेता था। इसके संबंध में वर्ष 2023 में मुकदमा दर्ज करके 26 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया था। आरोपी के खिलाफ मार्च 2024 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी के दो साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं।