Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से धार्मिक स्थलों सहित विभिन्न जगहों तक चलेगी यूपी रोडवेज की एसी बसें

Nov 20, 2025 - 22:51
Nov 20, 2025 - 22:53
Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से धार्मिक स्थलों सहित विभिन्न जगहों तक चलेगी यूपी रोडवेज की एसी बसें

Noida News : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से धार्मिक महत्व के स्थलों सहित नोएडा, ग्रेनो और गाजियाबाद तक एसीब बसें चलाएगा। बृहस्पतिवार को यूपीएसआरटीसी और नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रबंधन (एनआईए) के बीच इस बाबत करार हुआ। दिसंबर माह से उड़ान शुरू होने के साथ-साथ इन रूटों पर बसें चलाने की योजना है। इसके लिए रूट तय कर दिए गए हैं।

Noida International Airport News : हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश समेत पड़ोसी राज्यों में भी बस मार्गों के साथ क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत कर रहा है। यात्रियों को निर्बाध और विश्वसनीय यात्रा प्रदान करने के लिए एनआईए ने अब यूपीएसआरटीसी के साथ समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत हवाई अड्डे से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, अलीगढ़, मथुरा-वृंदावन और हाथरस जैसे प्रमुख सांस्कृतिक, धार्मिक और आर्थिक स्थलों के लिए सीधी बस सेवाएं शुरू की जाएंगी। यह बस सेवाएं हवाई अड्डे पर इन जिलों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए आसान और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराएंगी।

यह बसों का नेटवर्क बुलंदशहर, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हापुड़, मुरादाबाद और शिकोहाबाद जैसे गंतव्यों तक भी विस्तारित किया जाएगा। इस कदम से पूरे उत्तर प्रदेश में यात्रियों के लिए अंतिम-मील कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

UPSRTC News : यूपीएसआरटीसी के साथ एमओयू होने के बाद एयरपोर्ट अब चार राज्यों के 25 से अधिक शहरों से जुड़ गया है। इससे एक मजबूत मल्टीमॉडल परिवहन नेटवर्क बना है। यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों यात्राओं को सहयोग प्रदान करेगा। इससे पूर्व हरियाणा रोडवेज, उत्तराखंड परिवहन निगम और दिल्ली परिवहन निगम सहित राज्य परिवहन एजेंसियों के साथ एनआईए ने करार किए हैं। इनसे दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, हरिद्वार जैसे प्रमुख शहर जुड़े हैं।

क्रिस्टोफ श्नेलमैन सीईओ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कहा है कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए यूपीएसआरटीसी के साथ साझेदारी कर खुशी हो रही है। यात्री प्रदेश के महत्वपूर्ण शहरों और कस्बों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार, दयाशंकर सिंह परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग को हम धन्यवाद देते हैं।