Weather Update : हलकी बारिश के बाद फिर बड़ी ठण्ड
Weather Update : दिल्ली-एनसीआर का मौसमएक बार फिर बदल गया है। मार्च महीने के का पहले ही दिन काफी गर्म रहा तो वही आज यानि मार्च माह के दूसरे दिन मौसम ने करवट बदली और हलकी बारिश के बाद एक बार फिर ठण्ड बढ़ने के आसार दिखाई दिए।
Weather Update :
मौसम विभाग के अनुसार मार्च की शुरूआत बारिश से होनी थी, लेकिन शुक्रवार (1 मार्च) के दिन का तापमान 29 डिग्री से ऊपर रहालेकिन आज सुबह दिल्ली-एनसीआर वालों को हल्की बारिश का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार आज तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने के अनुमान है । इसको लेकर मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री रहा। जोकि सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। वहीं न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश होगी। अधिकतम तापमान गिरकर 24 डिग्री रह सकता है। इसके बाद तीन से पांच मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा। बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से देर शाम तक पहाड़ी इलाकों के अलावा मैदानी इलाकों में भी आंधी और बारिश शुक्रवार दोपहर बाद शुरू हो गई थी। शनिवार को दोपहर बाद बारिश में तेजी आएगी।