Noida News : डबल इंजन की सरकार ने विकास कार्यों से शहर व गांव की दूरी की कम: डा. महेश शर्मा

Mar 2, 2024 - 10:12
Noida News : डबल इंजन की सरकार ने विकास कार्यों से शहर व गांव की दूरी की कम: डा. महेश शर्मा
जेवर विधानसभा में आयोजित हुआ गांव चलो अभियान में ग्रामीणों कां संबोधित करते डा. महेश शर्मा

 Noida News : गौतमबुद्व नगर के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित ‘गांव चलो अभियान’ के तहत जेवर विधानसभा के ग्राम जगनपुर-अफजलपुर, सिलारपुर-मुझखेड़ा, मोहम्मदपुर गुर्जर, समसपुर, धनौरी खुर्द-धनौरी कलां, कनारसी-कनारसा का दौरा किया। गांवों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों ने सांसद का फूल मालाओं के साथ स्वागत व अभिनंदन किया।

                               जेवर विधानसभा में आयोजित हुआ ‘गांव चलो अभियान’


  Noida News : गांव चलो अभियान के दौरान सांसद ने गांवों में हो रहे विकास कार्यों एवं उनकी गुणवत्ता की जानकारी लेने के साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने विकास कार्यों से शहर व गांव की दूरी को मिटा दिया है। सड़कों के निर्माण कार्यों से आज शहर से गांव तक ही नही बल्कि देश में एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचना आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार आज आपके द्वार है और मोदी सरकार की गारंटी है कि सरकार किसानों के हित के कार्यों को प्राथमिकता देती है।

 Noida News : आपका आशीर्वाद सदैव इसी तरह मिलता रहे। 2024 में पुनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में आप सभी का सहभागिता और जरूरी है। आपने दो बार लगातार मुझे गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र का सांसद बनाया है, इसलिए मैं क्षेत्र का विकास करता रहा हूँ और आगे भी निरंतर करते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान सोनू वर्मा, दीपक सिंह, सुबोध चौधरी, राजकुमार नागर, महाराज नागर, सुनील नागर, ज्ञानी नागर, सुमित पंडित, महेंद्र शर्मा, गौरव बंसल, सिंगा पंडित, जगत सिंह, अमित नागर, पंकज कौशिक, नवीन पंडित, हरिदत्त शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।