New Delhi News : दिल्ली के मुख्यमंत्री को मिली जमानत, शुक्रवार को हो सकते हैं जेल से रिहा

Jun 21, 2024 - 09:04
New Delhi News : दिल्ली के मुख्यमंत्री को मिली जमानत, शुक्रवार को हो सकते हैं जेल से रिहा
Google image

New Delhi News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जमानत मिल गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में उन्हें जमानत दे दी है। अरविंद केजरीवाल को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है।

New Delhi News : 

सुनवाई के दौरान अदालत ने अरविंद केजरीवाल के जमानत आदेश पर 48 घंटे के लिए रोक लगाने का ईडी का आग्रह भी खारिज कर दिया। 

 कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी की लीगल टीम के सदस्य और वकील ऋषिकेश कुमार ने एक वीडियो के जरिए बताया कि अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी है। उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है। कल सुबह जमानत की कार्यवाही पूरी की जाएगी और दोपहर तक वो जेल से बाहर आ जाएंगे। ये आप कार्यकर्ताओं और उन लोगों के लिए बड़ी जीत है, जिनकी उम्मीद अरविंद केजरीवाल है।

आप नेताओं ने किया कोर्ट के फैसले का स्वागत

अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका आधिकारिक आवास के बाहर पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। पार्टी चीफ के जमानत मिलने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "अदालत पर भरोसा है ..केज़रीवाल जी को जमानत ..सत्य की जीत .

."