Greater Noida News : भारत और श्रीलंका के बीच आज से शुरू होगी टी-20 व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता, भारतीय टीम ने किया अभ्यास
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट कांप्लेक्स में आज से भारत और श्रीलंका के बीच व्हीलचेयर क्रिकेट श्रृंखला की शुरुआत होगी। रात 7 बजे से खेली जाने वाली पांच टी-20 मैचो की श्रृंखला में दोनों देशों के दिव्यांग क्रिकेटर व्हील चेयर से ही जंप कर कैच पकड़ते, चौके- छक्के लगाते, बोलिंग और क्षेत्ररक्षण करते हुए नजर आएंगे।
व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने बताया कि 11 जून से 16 जून के बीच एपीएल अपोलो टी-20 ट्रॉफी मैच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 जून को कोई मैच नहीं होगा। मैच देखने के लिए स्टेडियम में आने वाले दर्शकों को कोई शुल्क या टिकट नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अगर कोई शिक्षण संस्थान अपने छात्रों को मैच देखने के लिए भेजना चाहते हैं, तो उनके लिए निशुल्क बस की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अधिकांश नियम इस प्रतियोगिता में अपनाए गए हैं। दिव्यांग क्रिकेटर एक्टिव व्हीलचेयर का प्रयोग करते हैं। इस व्हीलचेयर का आयात ताइवान और चीन से होता है। इसकी कीमत 25 से 40 हजार रुपए है। उन्होंने बताया कि पिच 22 कदम की, और बाउंड्री 45 से 50 मीटर के बीच की होगी। उन्होंने बताया कि व्हीलचेयर पर होने के बावजूद भी खिलाड़ी बेहतरीन क्रिकेट खेलते हैं।
Greater Noida News:
डिफरेंटली क्रिकेट काउंसिल आफ इंडिया के सचिव रवि चौहान ने कहा कि पांच मैचो की पहली बार श्रृंखला खेलने श्रीलंका की टीम भारत आई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में एशिया और विश्व कप भी कराने की उनकी योजना है। उन्होंने कहा कि भारत की टीम श्रीलंका में श्रृंखला खेलने भी जाएगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 5 मैचो को की श्रृंखला के उद्घाटन के मुकाबले में क्रिकेटर राहुल तेवतिया समेत कई हस्तियों की पहुंचने की उम्मीद है। भारतीय टीम ने मंगलवार को शहिद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में प्रैक्टिस की
।