Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र के नोएडा विकास प्राधिकरण के गेट नंबर -1 पर सड़क पर समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के जिलाध्यक्ष द्वारा अपने साथियों के संग धरना प्रदर्शन करने तथा मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने का प्रयास किया गया। इस मामले में उनके खिलाफ थाना सूरजपुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
Greater Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 20 नवंबर को थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के कार्यालय के गेट नंबर- 1 पर समाजवादी पार्टी की छात्र सभा के जिला अध्यक्ष मोहित नागर निवासी बादलपुर द्वारा अपने साथियों लोकेश कुमार, नितिन भड़ाना, मोहित तोमर, जेपी यादव व 50-60 अन्य साथियों द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन करने का प्रयास किया गया तथा वहां तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा इन लोगों को पुतला दहन करने से रोका गया। इनके खिलाफ सड़क मार्ग बाधित करने, पुतला दहन का प्रयास करने और अभद्र भाषा का प्रयोग , राजकीय कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।