Greater Noida News : सितंबर माह से आवंटित होगी फिनटेक सिटी के लिए जमीन

Aug 27, 2024 - 08:58
Greater Noida News : सितंबर माह से आवंटित होगी फिनटेक सिटी के लिए जमीन
Symbolic Image
Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने वित्तीय कारोबार से जुड़ी कंपनियों को एक जगह स्थापित करने के लिए फिनेटक सिटी योजना का खाका पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। इस योजना के तहत यीडा सितंबर माह में भूखंड योजना लॉन्च करेगी। सेक्टर-11 में बसने वाली इस सिटी में वित्तीय कारोबार से जुड़ी टॉप 500 फॉर्च्यून कंपनी एवं संस्थाओं को आमंत्रित किया जाएगा।
Greater Noida News :
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बताया कि गुजरात की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर विकसित होने वाली फिनटेक सिटी में ऑनलाइन बैंकिंग, निवेश, रिसर्च, क्राउड फंडिंग, डिजिटल मनी, स्टॉक एक्सचेंज एवं बीमा कंपनियां, शॉपिंग सेंटर, ई-पेमेंट गेटवे प्लेटफॉर्म जैसी निजी व सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं को भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए सिंगापुर, दुबई और गुजरात की गिफ्ट सिटी का अध्ययन किया गया है। इस योजना के तहत 750 एकड़ में विकसित होने वाली फिनटेक सिटी में एयरपोर्ट और फिल्म सिटी स्थापित होने के कारण निवेश की अपार संभावना है। यहां निवेश करने वाली कंपनियों को अलग से लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं होगी। फिनटेक में प्रौद्योगिकी, सॉफ्टवेयर और इंटरनेट के उपयोग के माध्यम से ग्राहकों को बैंकिंग और बीमा जैसी वित्तीय सेवाएं प्रदान की जाती हैं। फिनटेक सिटी में यह सभी अलग कंपनियां हैं, इसलिए इनके लिए एंकर यूनिट भी चयनित होगी, ताकि कंपनी के कार्यों के हिसाब से माहौल तैयार हो सके। यहां निवेश करने वाली कंपनियों को नई औद्योगिक नीति का लाभ मिलेगा। सीईओ ने बताया कि फिनटेक सिटी के लिए जल्द ही तैयारी पूरी कर योजना लांच की जाएगी।