Noida News : उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने प्रदेश के 131 प्रोजेक्टो की सूची जारी की है। जिनकी ना तो जमीन का पता है और ना नक्शे का रिकॉर्ड है। इनमें से जनपद गौतम बुद्ध नगर के 23 प्रोजेक्ट हैं। यूपी रेरा ने बार-बार नोटिस जारी कर बिल्डरों से जवाब भी मांगा, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। यूपी रेरा ने इनकी सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है, ताकि खरीदारों को प्रोजेक्ट की जानकारी मिल सके और वह वहां निवेश करने से बच सकें।
UP News :
यूपी रेरा ने वर्ष 2017 में प्रदेश के सभी बिल्डर प्रोजेक्टों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया था। पंजीकरण यूपी रेरा के पोर्टल पर जाकर किया जाता है। बड़ी संख्या में प्रोजेक्टों का पंजीकरण कराया गया, लेकिन काफी तादाद में बिल्डरों ने प्रोजेक्टों के सभी दस्तावेज को अपलोड नहीं किया था। पंजीकरण होने के बाद यूपी रेरा ने जांच की। जांच के बाद सभी बिल्डरों को नोटिस जारी कर बाकी दस्तावेज भी अपलोड करने को कहा गया। काफी बिल्डरों ने रेरा के आदेश की अनदेखी की। इसके बाद यूपी रेरा ने प्रदेश के 400 प्रोजेक्टों को चिन्हित किया है। यूपी रेरा ने इन प्रोजेक्ट को चार श्रेणी में बांटा है। इनमें से प्रथम श्रेणी में उन प्रोजेक्टों को शामिल किया गया है। जिनके जमीन और नक्शे की जानकारी यूपी रेरा के पास नहीं है। सोमवार को यूपी रेरा ने ऐसे 131 प्रोजेक्टों की सूची जारी की है। इनमें जिले के 23 के अलावा मेरठ के 10, गाजियाबाद के 14, मथुरा के 6 और आगरा के 8 प्रोजेक्ट शामिल है। जबकि लखनऊ के 29 और वाराणसी के 15 प्रोजेक्ट हैं। इनके अलावा गोरखपुर, बरेली, बाराबंकी, प्रयागराज के प्रोजेक्ट शामिल हैं। जिन प्रोजेक्ट की जमीन है, लेकिन नक्शा नहीं है, उनको तीसरी श्रेणी में रखा गया है। चौथी श्रेणी में उन प्रोजेक्टों को शामिल किया गया है। जिनमें बिल्डरों से वेबसाइट पर अपडेट करने का समय मांगा हैं। तीन अन्य श्रेणियों की भी जांच शुरू कर दी गई है।