Noida News : थार के अंदर से पांच लाख रुपये बरामद
Noida News : लोकसभा चुनाव के दौरान धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा की जा रही विशेष चेकिंग के दौरान बीती रात को लोटस वैली स्कूल के सामने सर्विस से पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेट उड़नदस्ता दल-दो की टीम ने थार गाड़ी के अंदर से पांच लाख रुपये की रकम बरामद की है।
Noida News :
कार जेपी ग्रीन विशटाउन सोसाइटी निवासी शुभम पुरी चला रहे थे। नगदी के संबंध में थार चालक द्वारा कोई दस्तावेज नहीं दिखाया गया। ऐसे में रकम को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कोष में जमा करवा दिया। अपर पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के कारण देशभर में आचार संहिता लगी है। अगर कोई व्यक्ति 50 हजार रुपये से ज्यादा की नगदी लेकर चलता है तो उसे साक्ष्य पेश करना होगा। ऐसा न करने पर रकम कोष में जमा कर दी जाएगी।