Noida News : अवैध रूप से हथियार बेचने वाले दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में शस्त्र बरामद
Noida News : थाना सेक्टर 24 पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके बाद से भारी मात्रा में अवैध हथियार और दुपहिया वाहन बरामद किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थाने में करीब 40 मुकदमे दर्ज हैं। इनके एक अन्य साथी के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही है।
Noida News :
अपर पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चला रही है। सेक्टर-24 पुलिस शनिवार रात को सेक्टर-11 के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उधर से एक स्कूटी सवार गुजरा। संदिग्ध लगने पर जब पुलिस की टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो स्कूटी घुमाकर वह भागने लगा। टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से तीन 315 बोर और चार 12 बोर के तमंचे मिले। 6 कारतूस भी उसके कब्जे से बरामद हुए। उसकी पहचान दिल्ली के कल्याणपुरी निवासी जगत सिंह उर्फ चिंटू के रूप में हुई है। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह शातिर किस्म का अंतरराज्यीय अवैध असलहे का तस्कर है और अलग-अलग राज्यों और जिलों में घूमकर अवैध हथियारों की तस्करी करता है। वह तस्करी के दौरान 315 बोर के तमंचों को ग्राहको को सात से साढ़े सात हजार रुपये में बेचता है और 12 बोर के तमंचों को पांच से साढ़े पांच हजार रुपये में बेचता है। वह अबतक 50 से अधिक तमंचे की सप्लाई कर चुका है। उससे तमंचे कौन-कौन और किस काम के लिए खरीदता था पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। अवैध तमंचे खरीदने वाले को भी पुलिस आरोपी बनाएगी। जगत मूल रूप से राजस्थान के अलवर का रहने वाला है। आरोपी ने इस दौरान अपने एक अन्य साथी के बारे में भी अहम जानकारी दी। उसने यह भी बताया कि वर्तमान में वह नोएडा में ही मौजूद है और हथियारों की सप्लाई करने जा रहा है।
अपर उपायुक्त ने बताया कि दूसरे तस्कर के बारे में जैसे ही पुलिस को अहम जानकारी मिली उसकी गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी की अगुवाई ने चार टीमें बना दी गईं। टीमें सभी संदिग्ध वाहनों की तलाशी लेने लगी। देर रात सेक्टर-53 स्थित बिजली घर के पास एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल से गुजरा। पुलिस ने उसे रोककर जब तलाशी ली तो बाइक की डिग्गी से आठ तमंचे बरामद हुए। आरोपी ने अपना नाम गाजियाबाद निवासी राहुल उर्फ गोविंदा बताया। उसके पास से तीन तमंचे 315 बोर के और पांच तमंचे 12 बोर के बरामद हुए हैं। जिस बाइक से राहुल अवैध हथियारों की तस्करी करता था वह भी चोरी की है। उसने अपने एक अन्य साथी के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है। गोविंदा से मिले इनपुट पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। राहुल के खिलाफ दिल्ली समेत अन्य जगहों पर 28 केस दर्ज होने की जानकारी मिली है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि जिस तमंचे की आपूर्ति वह दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य जगहों पर करते हैं वह राजस्थान से मंगाया जाता है। दोनों का तीसरा साथी राजस्थान से तमंचा लाता है और राहुल और जगत को आपूर्ति करने के लिए दे देता है। जो मुनाफा मिलता है उसे सभी आरोपी आपस में बांट लेते हैं। आरोपी मोबाइल और चेन लूट व चोरी समेत अन्य वारदात भी कर चुके हैं। दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास 2008 से बताया जा रहा है। आरोपी मोबाइल और चेन स्नेचिंग के दौरान पीड़ितों को घायल भी कर देते हैं। दोनों हथियार तस्कर शादीशुदा हैं और कई बार जेल भी जा चुके हैं।