Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के आबकारी विभाग ने विभिन्न जगहों पर मदिरा की दुकानों पर जाकर बृहस्पतिवार की रात को चेकिंग अभियान चलाया। टेस्ट परचेंज करवाकर यह पता किया गया कि कहीं पर प्रिंट से ज्यादा पैसे लेकर शराब तो नहीं बेची जा रही है।
Noida News :
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात को जनपद की आबकारी टीम द्वारा नयाबांस , सेक्टर 7 , चौड़ा रघुनाथ पुर , छलैरा स्थित देशी , विदेशी, बियर एवं मॉडल शॉप की दुकानों का निरीक्षण करते हुए गहनता से चेकिंग की गयी।सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया गया ।निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्री न हो साथ ही सभी दुकानों पर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सहित संचालित हो रही हैं या नहीं सुनिश्चित किया जा रहा हैं। पीओएस मशीन से 100 प्रतिशत एवं ऑनलाइन माध्यम से बिक्री हो इसको भीं सुनिश्चित किया गया। उन्होंने बताया कि आबकारी टीम द्वारा गढ़ी शाहदरा न.1,2 एवं 3, सेक्टर 142,सेक्टर 137 स्थित देशी , विदेशी, बियर एवं मॉडल शॉप की दुकानों का निरीक्षण करते हुए गहनता से चेकिंग की गयी।सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया गया।
उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा द्वारा नागला चरण दास,सेक्टर-93,बरौला नम्बर-1 ,स्थित देशी , विदेशी, बियर की दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं कैनटीन की गहनता से चेकिंग की गयी।सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया जा रहा हैं ।निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्री न हो साथ ही सभी दुकानों पर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सहित संचालित हो रही हैं या नहीं सुनिश्चित किया गया।