Greater Noida News :थाना सूरजपुर पुलिस ने बीती रात को एक मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपए के इनामी शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है।
Greater Noida News :
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर अमित पुत्र नंदन सैनी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि यह अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर है। इसके खिलाफ थाना सूरजपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। यह फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस तथा मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में कई मामले दर्ज हैं।