Noida News : डीएनडी पर हुए सड़क हादसे में घायल तीसरे युवक की मौत

Apr 22, 2024 - 09:35
Noida News : डीएनडी पर हुए सड़क हादसे में घायल तीसरे युवक की मौत
Symbolic image

Noida News : डीएनडी के पास गुरुवार रात तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने की घटना मे घायल एक अन्य युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। दो युवकों की हादसे के कुछ मिनट बाद ही मौत हो गई थी। एक अन्य घायल युवती का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है । 

Noida News : 

थाना फेस- वन के प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे ने बताया कि गुरुवार रात को हरियाणा नंबर की कार दिल्ली से नोएडा की तरफ आ रही थी। कार में दिल्ली के जनकपुरी निवासी सिद्धार्थ, रजत, प्राकांशिका और चिराग सवार थे। कार डीएनडी पार करके नोएडा में जैसे पहुंची तभी फिल्म सिटी के लिए उतरने वाले रास्ते के निकट सड़क के बीचोबीच लगे डिवाइडर से टकरा गई थी । हादसे में कार सवार चारों लोग घायल हो गए थे। हादसे के कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान सिद्धार्थ यादव और चिराग सिंघल ने दम तोड़ दिया था। रजत और प्राकांशिका की हालत गंभीर बनी हुई थी। रविवार को इलाज के दौरान रजत की भी मौत हो गई है। रजत स्नातक का छात्र था। वहीं प्रकांशिका की हालत स्थिर बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद जब घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी उनके मोबाइल पर परिजनों की कॉल आने लगी थी। कॉल रिसीव कर घायलों के बारे में उनके परिजनों को जानकारी दी गई थी। कुछ की देर में परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। कार सवार कहां जा रहे इसके बारे में परिजनों को भी कोई जानकारी नहीं है।