Noida News : गौतम बुद्ध नगर में हुए विभिन्न हादसों में 6 लोगों की मौत
Noida News : जनपद के विभिन्न जगहों पर दो अज्ञात शव पुलिस को मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों में चर्चा है कि दोनों की हत्या की गई है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में मंगलवार को एक 35 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव बस अड्डे के पास मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होगा। उन्होंने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र में एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव नहर मे बांजरपुर गांव के पास पुलिस को मंगलवार को मिला है। उन्होंने बताया कि शव की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है। सोशल मीडिया और आसपास के लोगों की सहायता से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा। जबकि लोगों में चर्चा है कि उनकी हत्या की गई है।
विभिन्न सड़क हादसों में तीन की मौत
गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में सौरव पुत्र सतीश उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में गुरमुख सिंह 12 वर्ष की मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में राहुल मिश्रा उम्र 23 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि राहुल को एक बस चालक ने टक्कर मार दिया था, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
करंट लगने से 14 वर्षीय किशोर की मौत
थाना दादरी क्षेत्र के दादरी जारचा रोड पर बीती रात को एक 14 वर्षीय किशोर को बिजली का करंट लग गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार की रात को आई तेज और बारिश के चलते एक किशोर एक दुकान के पास बारिश से बचने के लिए छुपकर खड़ा हो गया। इसी बीच दुकान के बाहर लगे ग्रिल में बिजली का करंट उतर गया, तथा बच्चे को बिजली का करंट लग गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि बच्चे की पहचान हाशिम पुत्र गुलफाम उम्र 14 वर्ष के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भे
ज दिया है।