Noida News : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

May 31, 2024 - 17:51
Noida News : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
Google image

Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 77 के पास हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि सोनू कुमार पुत्र सुरेश चंद्र ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका भाई पंकज सिंह उर्फ मोनू उम्र 34 वर्ष 30 मई की शाम को मोटरसाइकिल पर सवार होकर सेक्टर 77 के अंतरिक्ष कट के पास से जा रहा था, तभी एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं जनपद बुलंदशहर में हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रीमती प्रभा (54 वर्ष) को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि थाना कासना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।