Noida News : समलैंगिक संबंध में रह रही दो युवतियों की आपस मे शादी करने की वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार को वायरल हो गयी। दोनों युवतियां वही बताई जा रही हैं जो बीते दिनों शादी कराने की जिद लेकर नोएडा के फेस- तीन थाने मे पहुंची थीं। वीडियो को कई लोगों ने साझा किया है।
Noida News:
सोशल मीडिया पर जो वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई हैं उसमें दोनों युवतियों की तस्वीरें दिख रही हैं। दोनों के गले में जय माला पड़ी हुई दिख रही है। दोनों ने शादी का जोड़ा भी पहन रखा है। शिवम राज नाम के यूजर से प्रोफाइल पर तस्वीरें साझा की गई हैं। लोगों का कहना है कि दोनों वही सहेलियां हैं जो मामूरा में रहती हैं और अलग-अलग कंपनियों में नौकरी करती हैं। यह भी कहा जा रहा है कि शादी के लिए एक युवती सात लाख खर्च कर लड़का बनी उसके बाद शादी रचाई गई। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ बोल नहीं रही है। इंस्टाग्राम पर दोस्ती होने के बाद मामूरा में रहने वाली दो युवतियां शादी करने की जिद पर अड़ गई थी। दोनों के परिजनों ने जब विरोध जताया तो दोनों परिजनों से जान का खतरा बताते हुए फेस तीन थाने पहुंच गई थीं। पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग की पर वे अपने फैसले को बदलने को राजी नहीं हुईं। इसके बाद पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया था। दोनों अलग-अलग जगहों की रहने वाली हैं।