Noida News : वीआईपी नंबरों के लिए कल से लगेगी बोली

Jun 28, 2024 - 10:53
Noida News : वीआईपी नंबरों के लिए कल से लगेगी बोली
Google image

Noida News : हल्के वाहनों के लिए गौतम बुद्ध नगर परिवहन विभाग ने नए नंबरों की सीरीज शुरू कर दिया है। शनिवार देर रात से यूपी- 16- आईके सीरीज के लिए विभाग की वेबसाइट पर बोली लगनी शुरू हो जाएगी।

Noida News : 

 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉक्टर सियाराम वर्मा ने बताया कि हल्के वाहनों में चार पहिया के लिए 5 हजार रुपए वह दो पहिया के लिए एक हजार देकर वेबसाइट पर नंबरों का पंजीयन कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात से यूपी- 16 आई के सीरीज के लिए विभाग की वेबसाइट पर बोली लगनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे ही वीआईपी नंबरों को आवंटित किया जाएगा।