Noida News : पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Aug 29, 2025 - 23:46
Noida News : पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Noida News : थाना सेक्टर 24 पुलिस ने शुक्रवार की रात 11 बजे के करीब एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरटीओ ऑफिस के पास से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। इसके पास से पुलिस ने देशी तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। 

Police Station Sector 24 Noida News : पुलिस उपायुक्त- जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस सेक्टर सेक्टर 33 के एआरटीओ ऑफिस के पास शुक्रवार की देर रात को बैरियर लगाकर चैकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हे रूकने का इशारा किया तो वे रुकने की बजाए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने लगे। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश निखिल उर्फ वीराना उर्फ़ नितिन पुत्र लांगुरिया उर्फ सूरज निवासी दिलशाद गार्डन दिल्ली उम्र 24 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में लूटपाट, चोरी सहित विभिन्न धाराओं में दिल्ली और गौतम बुद्ध नगर में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।