Noida News : नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी
Noida News : सेक्टर-136 स्थित गंदे नाले में एक व्यक्ति के मिले शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि शव दो से तीन दिन पुराना है। स्थानीय लोग जहां हत्या की आशंका जता रहे हैं, वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत के कारणों की जानकारी के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Noida News :
फेज दो थाना प्रभारी ने बतायाएक व्यक्ति ने सूचना दी कि एडवंट टावर के सामने गंदे नाले में एक शव पड़ा हुआ है। नाला गहरा होने के चलते मौके पर हाइड्रा मशीन मंगवाई गई। हाइड्रा की मदद से शव को बाहर निकाया गया। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। मृतक की पहचान के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। । स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर शव था वहां खून के स्पॉट मिले है। प्राथमिक जांच में मृतक के पास से कुछ भी नहीं मिला है। मृतक की उम्र करीब 30 साल के आसपास लग रही है। लाश नाले में कैसे पहुंची या व्यक्ति की मौत कैसे हुई यह अभी भी पहेली बना हुआ है।