Noida News : बाइक सवार बदमाशों ने युवक का मोबाइल फोन लूटा

Jul 10, 2024 - 09:54
Noida News : बाइक सवार बदमाशों ने युवक का मोबाइल फोन लूटा
google image

Noida News : सेक्टर-37 के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-39 थाने की पुलिस से की है। शिकायत में सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी निवासी मुकुल गुप्ता ने बताया कि वह सेक्टर-39 के आसपास थे तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित इंडस्ट्रियलिस्ट डिजाइनर बताया जा रहा है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। वारदात के समय बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था।


Noida News :

बदमाशों ने झपटी प्राधिकरण कर्मचारी की सोने की चेन
 सेक्टर-22 में बाइक सवार बदमाशों ने नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी के गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। बदमाशों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया जब पीड़ित जूस की दुकान से अपनी कार की तरफ आ रहा था। पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-24 थाने की पुलिस से की है। शिकायत में आकाश शर्मा ने बताया कि वह सेक्टर-22 स्थित एक जूस की दुकान पर जूस पी रहा था। कार उन्होंने थोड़ी दूर पर खड़ी की थी। जूस पीकर जब वह अपने वाहन की तरफ आ रहे थे तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और पीड़ित से गले से सोने की चेन छीन ली। बदमाशों ने आशीष को इस दौरान धक्का देकर नीचे गिराने का प्रयास भी किया। बाइक सवार बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।