Noida News : दोस्त के फ्लैट पर पार्टी करने आये युवकों को सिक्योरिटी गार्डों ने लाठी-डंडों से पीटा

Jul 10, 2024 - 09:48
Noida News : दोस्त के फ्लैट पर पार्टी करने आये युवकों को सिक्योरिटी गार्डों ने लाठी-डंडों से पीटा
Symbolic Image
Noida News : सेक्टर-75 स्थित फ्यूटेक गेटवे सोसायटी में सिक्योरिटी गार्डों ने एक युवक और उसके साथियों को बुरी तरह से पीट दिया। सभी युवक सोसायटी स्थित अपने दोस्त के फ्लैट पर पार्टी करने आए थे। सिक्योरिटी गार्डों ने एक युवक को लाठी और डंडे से इतनी बेरहमी से पीटा कि वह अधमरा हो गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड चारों तरफ से घेरकर एक युवक को पीट रहे हैं। युवक के साथी भी पास में खड़े हुए हैं। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर समेत चार गार्डों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Noida News :

सोसायटी के पदाधिकारियों ने पुलिस को बताया कि सोसायटी स्थित एक फ्लैट में रहने वाले युवक के यहां उसके दोस्त पार्टी करने आए थे। पार्टी में शामिल होने आए युवकों ने पार्टी में जमकर शराब पी। युवकों ने सोसायटी में उस जगह अपनी बाइक पार्क की थी जहां कार पार्क होती है। सिक्योरिटी गार्ड ने जब रोका तो उसकी बातों को अनसुना कर युवक पार्टी करने चले गए। तीनों युवक पार्टी करने के बाद एक दूसरे से गाली-गलौज करते हुए पार्किंग वाली जगह पर वापस लौटे। सिक्योरिटी गार्डों ने जब गाली-गलौज करने का विरोध किया तो युवक उनसे उलझ गए। इसके बाद सिक्योरिटी गार्डों ने एक राय होकर चारों तरफ से घेरकर एक युवक को पकड़ लिया और लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी।  पिटाई करते हुए युवक को बेहोश कर दिया। बाद में इसके दूसरे साथी के साथ भी मारपीट की और लात मारते हुए बाहर कर दिया। घटना के समय तीनों युवक शराब के नशे में थे। मंगलवार को मारपीट का 26 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो गया।  इसमें  सोसायटी के अंदर कई सिक्योरिटी गार्ड एक युवक को जमीन पर गिराकर लाठी डंडों से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। चारों तरफ शोर मच रहा है। एसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ितों ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस ने वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। एक पीड़ित से संपर्क हो गया है। उससे शिकायत देने के लिए कहा गया है।

इस मामले में सोसाइटी का एक अन्य वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ युवतियां नशे में लग रही हैं। उनके पास बीयर की बोतलें भी हैं। सोसायटी के लोगों का कहना है युवक जिस पार्टी में आए थे उसमें कुछ युवतियां भी शामिल हुई थीं। मारपीट किस बात को लेकर हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। वीडियो वायरल होने के बाद वह युवक भी फ्लैट में ताला लगाकर कहीं चला गया है जिसके यहां पार्टी हुई थी। पुलिस फ्लैट मालिक से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। वायरल वीडियो को सौ से अधिक लोगों ने साझा किया है। वीडियो में कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों को टैग कर यूजर ने आरोपी गार्डों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।