Noida News : मानसिक तनाव के चलते युवक ने खाया चूहे मारने की दवा, मौत

Oct 25, 2024 - 11:46
Noida News : मानसिक तनाव के चलते युवक ने खाया चूहे मारने की दवा, मौत
Symbolic Image
Noida News :  थाना सेक्टर- 39 क्षेत्र के सेक्टर 41 में रहने वाले  एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते चूहे मारने वाली दवा खा ली। अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के प्रयाग अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार उक्त युवक ने पहले भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचा लिया था।
Noida News :
 थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 41 के एच- ब्लॉक में रहने वाले निकेतन पाठक उम्र 32 वर्ष ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए नोएडा के प्रयाग अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर आज सुबह को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक ने इससे पूर्व भी एक बार अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, तब पुलिस को घटना की सूचना मिल गई थी, तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे फंदे से उतार कर अस्पताल में भर्ती करवाया था। उसे समय इसकी  जान बच गई थी।